UP Scholarship Ki Dusri Kist Kab Aayegi:यूपी स्कॉलरशिप कि 2nd क़िस्त जारी,यहाँ से करें चेक

UP Scholarship 2nd installment 2025:उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई यूपी छात्रवृत्ति योजना जिसके अंतर्गत ऐसे छात्रों की वित्तीय सहायता की जाती है। जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी स्कूल व कॉलेज की फीस न भर पाने से अपनी शिक्षक को बीच में छोड़ देते हैं।

जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन किया था उन सभी छात्रों के बैंक खातों में स्कॉलरशिप का आना शुरू हो चुका है। कुछ छात्र ऐसे भी जिनके बैंक खातों में पहले किस्त का पैसा आ चुका है लेकिन वह (UP Scholarship Ki Dusri Kist Kab Aayegi)यूपी स्कॉलरशिप कि 2nd क़िस्त जारी,यहाँ से करें चेक दूसरी किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो उन सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि सरकार द्वारा दूसरी किस्त का पैसा भी ट्रांसफर किया जाना शुरू हो गया है। अगर आप भी दूसरी किस्त को कैसे चेक करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं। तो आपको परेशान होने की कोई बात नहीं है क्योंकि दूसरी किस्त चेक करने का डायरेक्ट लिंक एवं प्रक्रिया नीचे लेकर माध्यम से दी गई है।

 P Scholarship 2nd Installment 2025 Date 

Post Name UP Scholarship 2nd installment 2025
योजना यूपी छात्रवृत्ति – उत्तर प्रदेश सरकार
विभाग उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
Category Gen OBC SC ST Minority
UP Scholarship 2nd installment Release date 31 मार्च 2025 तक
Official Website scholarship.gov.in

UP Scholarship 2nd installment 2025 Kab Aayega 

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का पैसा सरकार द्वारा दो किस्तों (up scholarship ki dusri kist kab aayegi) के माध्यम से दिया जाता है। जिसकी पहली किस्त छात्रों को फॉर्म भरते समय शुल्क विकल्प में दर्द की गई शुल्क राशि के अनुसार प्रधान कराई जाती है। अथवा दूसरी किस्त उसी के अनुसार सरकार द्वारा सभी छात्रों सीधे बैंक खातों ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में अगर छात्रों के बैंक खातों में स्कॉलरशिप का पैसा कम आया है तो ऐसे छात्रों परेशान होने की कोई बात नहीं है। यह सभी छात्र अपनी दुसरी किस्त के भुगतान की डिटेल्स को नीचे दिए गए लिक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

UP Scholarship 2nd Instrument Kab Tak Aayegi 2025

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि दो किस्तों में छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। जो की 25 मार्च 2025 तक आधार से जुड़े सभी बैंक खातों में pfms.nic.in के माध्यम से भेजा जा चुका है।

P Scholarship 2nd installment 2025 Kab Aayega Status Check 

उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship 2025 में आवेदन करने वाले छात्रों की पहले क़िस्त पहले ही जारी की जा चुकी है। और अब दूसरी किस्त (up scholarship ki second kist kab aaegi) जारी होने जा रही है। आप दूसरी किस्त का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  •  UP scholarship second installment चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब होम पेज पर स्टूडेंट सेक्शन में जाएं।
  • अब यहां स्कॉलरशिप स्टेटस वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर UP scholarship 2nd installment दिख जाएगी।

UP Scholarship 2025 Link

larship 1st Installment Check Now
UP Scholarship 2nd Installment Check Now

Leave a Comment